नगर पालिका परिषद स्थित मोहल्ला बुद्धिपुर दूरहिया संपर्क सड़क मार्ग की बदहाली पर बहा रहा आंसू 

Share
नगर पालिका परिषद स्थित मोहल्ला बुद्धिपुर दूरहिया संपर्क सड़क मार्ग की बदहाली पर बहा रहा आंसू
ज़मानिया। नगर पालिका परिषद स्थित मोहल्ला बुद्धिपुर दूरहिया संपर्क सड़क मार्ग की बदहाली पर आंसू बहाने का मतलब है। कि सड़क बहुत खराब हालत में हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। और उनकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। इसका मतलब है। कि सड़क मार्ग पर गड्ढे, टूटी हुई सतहें, और अन्य समस्याएं हैं। जो उन्हें असुरक्षित और चलने में मुश्किल बनाती हैं। बताया गया है कि नगर पालिका परिषद की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। और जिम्मेदार और अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को होने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नेसार अहमद खान वारिस, नेहाल खा, आरिफ खान वारिस, हयात खान वारिस सहित आदि लोगों ने बताया है। सड़क कि बदहाली और बरसात होने पर स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को सम्भल कर आवाजाही करना पड़ रहा है। इसके साथ बरसात का पानी सड़क पर रुकने के कारण स्थिति और खराब हो रही है। इसलिए सड़क की बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को आवाजाही के लिए इसी टूटी फूटी गड्ढायुक्त सड़क का उपयोग आवागमन के एक रूप में किया जा रहा है। जो सड़क की दयनीय स्थिति और उनके कारण होने वाली कठिनाइयों को दर्शाता है। ज़मानिया कस्बा बाजार की कई  सड़क बदहाली पर आसूं बहा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *