204 ली0 बियर व 39 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर तथा जीआरपी व आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर भक्सी रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्तगण 1.पिन्टू कुमार पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी रूस्तमपुर थाना राघवपुर जिला वैशाली बिहार राज्य उम्र 22 वर्ष 2.राहुल पुत्र बृजनाथ निवासी ग्राम महेवा तिसौरा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर के कब्जे से बियर गॉड फादर 323 पीस,किंगफिसर 42 पीस,टूबर्ग 24 पीस,वड् वाइजर 20 पीस व फ्रूटी ऑफीसर्स च्वाइस 96 पीस ,8PM 82 पाउच व अंग्रेजी शराब R.S 16 पीस (बोतल750 ML) बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।