पत्रकार के घर पहुँच मनबढो ने मचाया उत्पात फेंका ईंट दिया गाली गलौज जान से मारने की धमकी हुए मारपीट पर अमादा,पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय पुलिस को सौपा ज्ञापन की कार्यवाही की माँग
पहल टुडे:एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमसीपुर में मंगलवार तड़के सुबह पत्रकार के घर पर चढकर हौसला बुलन्द मनबढो ने जहाँ जमकर उत्पाद मचाया वही पत्रकार द्वारा पशुओं के लिए आबादी के भूमि पर बनाये गए चरनी व ईंट के जमीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी तथा मारपीट पर अमादा हो गए अगर पत्रकार परिवार सूझबूझ का परिचय नही दिया होता तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी व यूपी 18 न्यूज द ट्र् मिरर नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के पत्रकार/साथी सदस्य शुभम पटेल के घर पर चढ़कर गाँव के ही लाल जी,सुनील,कल्लू,आनंद व विकास सहित दर्जनों अज्ञात मनबढो द्वारा आबादी के भूमि पर बीते तीस से चालीस वर्षो पूर्व से कब्जा दखल कर पशुओं के लिए लगाए गए टीनशेड चरनी सहित ईंट के जमीन को अपना बताते हुए क्षतिग्रस्त किया और गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी भी मनबढो ने पीड़ित पत्रकार के परिवार को दिया है जिसकी जानकारी लगते ही पत्रकार प्रतिनिधि मंडल में आक्रोश ब्याप्त है।नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुँचे पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस चौकी मातलदेई पर प्रार्थना पत्र देकर उत्पाद मचाने वाले मनबढो के खिलाफ जाँचो आवश्यक विधिक कार्यवाही की माँग किया है।वही इस बाबत चौकी प्रभारी मातलदेई सोमन कुमार का कहना रहा कि पत्रकार साथियो के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न दुर्व्यवहार व मारपीट गाली गलौज बर्दाश्त नही किया जायेगा मामला संज्ञान में आया है जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले मनबढो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास,सुनील उपाध्याय,शुभम शर्मा,अजय तिवारी,शुभम पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।*