कन्नौज मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूरिष्ट बस ड्रायवर के झपकी आने से बस ट्रक से टकराकर खाई मे पल्टी।

Share
हादसे मे 30 सवारियां घायल,14 की हालत चिंताजनक। कन्नौज-शनिवार सुबह तड़के सवारियों से भरी बस एक्सप्रेस वे के किनारे खाई मे पलट गई। इससे बस मे सबार 30 सबारियां घायल हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीड़ा कर्मचारियों ने सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया। जहां 14 सबारियों की हालत चितांजनक बनी हुई है। पूरा मामला ठठिया थाना क्षेत्र के फरफ्यूम पार्क के पास की है। यहां शनिवार सुवह तड़के लगभग 4 बजे एक टूरिष्ट बस ट्रक से टकराने के बाद खाई मे पलट गई। ये बस सबरियां लेकर आजमगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 203 के नजदीक पहुंची। तभी ड्रायवर को झपकी आने से बस के आगे चल रहे मक्का लदे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस अनियत्रित होकर एक्सप्रेस वे के किनारे खाई मे पलट गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ठठिया थाना पुलिस और यूपीड़ा कर्मी वहां पहुंच गए और सभी घायलों को तिर्वा के मेड़िकल कालेज मे भर्ती कराया। जहां पर 14  लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।घायलों की सूची। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किनारे खाई मे बस पलटने से उसमें सबार विक्रांत सोनकर निवासी गोरखपुर,नरेन्द्र निवासी बदायूं,चन्द्रकला, जानकी, अजय, नरतिक्का, अर्जुन विश्वकर्मा व यतीश सिंह चौधरी निवासीगढ़ आजमगढ़,भुवनेश कुमार निवासी फिरोजाबाद, रमेश निवासी आगरा, सुरेश गुप्ता, संजीव गुप्ता व सरोज गुप्ता निवासीगढ़ पुरानी दिल्ली और हीरावती निवासी सुल्तानपुर घायल हो गए। सभी घयलों को तिर्वा के मेड़िकल कालेज मे भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *