महाविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प चिकित्सा में निःशुल्क जांच कर दवाइयां वितरण की गई।
डीके निगम
बुलंदशहर 2 अप्रैल को खजान सिंह भांति देवी डिग्री कॉलेज मुरसाना में
*न्युटीमा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर*
अनूपशहर रोड शिवाली द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन कराया गया। कैम्प में ड़ॉ हरशु गुप्ता एवं ड़ॉ आर0 के रंजन द्वारा सभी छात्रों का बी0 पी0 एसपीओ 2,शुगर चेक किया गया तथा सभी छात्रों को निशुल्क बुखार खाँसी नजला आदि की दवा वितरित की गई।महाविद्यालय के प्राचार्य ड़ॉ अजय कुमार एवं समस्त स्टाफ ने बी0 पी0 एवं शुगर चेक कराया। इस मौके पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।