प्रमोद कुमार सिंह बने भाँवरवोल के नए थानाध्यक्ष, संभाला कार्यभार
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । भांवरकोल के नये थानाध्यक्ष के रूप में प्रमोद कुमार सिंह ने मंगलवार को भांवरकोल थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान -पहचान की इसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया । नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नवागत थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त कर अमन चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। सरकार के मिशन को इमानदारी से लागू कराना होगा। ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह का दुल्लहपुर स्थानांतरण हो गया। इससे पहले श्री सिंह थानाध्यक्ष के पद पर नंदगंज में कार्यरत रहे ।