धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव,मेधावी बच्चे व उनके अभिभावक हुए सम्मानित: सरिता राय_*
वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह में विद्यालय का वार्षिकोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि अशोक तिवारी महापौर वाराणसी व प्राख्यात डॉ जटाशंकर राय द्वारा NAT एवं निपुण छात्रों को प्रमाणपत्र,मेडल और लेखन सामग्री इत्यादि देकर पुरस्कृत किया गया । बच्चों द्वारा भारत की बेटी, इसरो के वैज्ञानिकों के चांद पर हासिल उपलब्धि सहित देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया,जिसका उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा काफी सराहना की गयी। प्लान इंडिया के जिला समन्वयक संजय सिंह द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित किट विद्यालय को प्रदान किया गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका सरिता राय द्वारा विद्यालय के विकास एवं बच्चों के शैक्षणिक उत्थान पर प्रकाश डाला गया। संचालन पूनम मिश्रा एवं नीलम राय ने किया।इस अवसर पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह,शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह,ए आर पी अमिताभ मिश्रा,LLF की संयोजिका सौम्या व विद्यालय के शिक्षक नीलिमा सिन्हा,रश्मि सिंह,विपिन गुप्ता ,मो0सुहेल,रेखा,धर्मा,मधु सिंह के साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष गीता देवी, सदस्य गण तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।