मोरवा नदी पुनरूत्थान एवं तालाबों के वाटर रिचार्ज पर जिलाधिकारी ने दिया बल

Share
मोरवा नदी पुनरूत्थान एवं तालाबों के वाटर रिचार्ज पर जिलाधिकारी ने दिया बल
वरूणा नदी के दोनों किनारों पर डीएफओ करायेगें वृक्षारोपण: जिलाधिकारी
औद्योगिक इकाईयों से निसृत हो रहे तरल अपशिष्ट के उपचार हेतु की जा रही हैं कार्यवाही
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय हरित टिब्यूनल के अनुपालन में प्रदूषण से सम्बन्धित निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल आफिसर डॉ0 एस सी शुक्ला ने बताया कि जनपद भदोही के अन्तर्गत मोरवा व वरूणा नदी के आने वाले क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि वरूणा नदी पर दो धरौहरा एवं नई बाजार बस्ती तथा मोरवा नदी पर बुर्बुसपुर एवं चौरी पर डेन की कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका परिषद भदोही के अन्तर्गत दो एसटीपी-रजपुरा व अन्य, नगर पालिका परिषद गोपीगंज के अन्तर्गत एक एसटीपी निर्माण हेतु कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जनपद में पहली बार वायु, गुणवत्ता के मापन हेतु मशीन भदोही नगर पालिका परिषद कार्यालय भदोही में लगायी जायेगी। जिससे जनपद में स्वच्छ वायु एवं उसको प्रदूषित करने वाले घटको व कारको से जनपदवासियों को जागरूक कराया जा सके। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में वरूणा नदी के दोनों तटो पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मोरवा नदी के पुनरूद्धार के क्रम में बताया कि उपायुक्त मनरेगा के अन्तर्गत मनरेगा श्रमिक कार्य के द्वारा मोरवा प्रवाह क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में आने वाले तालाबों के वाटर रिचार्ज पर बल देते हुए वाटर लेवल को समृद्ध सम्पन्न किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *