बीड़ी मंगवाने के बहाने घर बुलाया, फिर की मासूम से दरिंदगी; विरोध करने पर दी मौत की सजा
दिल्ली-एनसीआर
गाजियाबाद में एक चचेरे मामा ने छह साल की मासूम भांजी की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची की हत्या कर शव को उसी की छत पर फेंक दिया था।नगर कोतवाली क्षेत्र के केला भट्टा में शुक्रवार देर रात पड़ोस में रहने वाला चचेरा मामा शराब के नशे में हैवान बन गया। चचेरे मामा ने छह साल की भांजी को पड़ोस में अपने घर बुलाकर अश्लील हरकतें कराई। बच्ची ने विरोध किया और मामा से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने बच्ची का शव को बच्ची के मामा के घर पर बने कमरे में फेंक दिया। बच्ची के मामा में बताया कि उनकी बहन शहीद नगर में रहती है। 15 दिन से भांजी उनके घर रह रही थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाले इमरान ने भांजी को बीड़ी मंगवाने के बहाने बुला लिया। काफी समय तक जब वह नहीं मिली तो उन्होंने मासूम की तलाश शुरू कर दी। करीब 12 बजे तक उन्होंने बच्ची को ढूंढा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया शुक्रवार रात एक बच्ची के लापता होने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाले इमरान ने भांजी को बीड़ी मंगवाने के बहाने घर बुला लिया। इसके बाद उसने उसे मिठाई खिलाई और उससे अश्लील हरकतें कराई। विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है। कमरे में हेलमेट के अंदर छिपा दी बच्ची की चप्पल बच्ची के मामा ने बताया कि पुलिस के आने पर आरोपी के कमरे की तलाशी ली गई तो उसके कमरे में हेलमेट में बच्ची की चप्पल मिली। वहीं एक तोलिया भी मिला है। जिससे उसने बच्ची का गला दबाया। इससे साफ ही उसने ही बच्ची की हत्या की है।