खराब खड़े वाहन से भिड़ा सीमेंट से लदा ट्रॉला, चार लोगों की मौत

Share

खराब खड़े वाहन से भिड़ा सीमेंट से लदा ट्रॉला, चार लोगों की मौत

नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के रोज का मेव थाना सीमा में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक अनियंत्रित वाहन फ्लाईओवर में जा फंसा, जबकि आधा हिस्सा मार्ग पर था। चार अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। इनमें एक पुलिस वाहन भी शामिल था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। करीब दो घंटे तक जाम रहा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे के करीब खोड़ बसी फ्लाई ओवर के पास एक वाहन तकनीकी खराबी से के कारण मार्ग पर खड़ा था, इसी दौरान मानेसर की ओर से सीमेंट से भरा हुआ एक ट्राला से आया जो खराब गाड़ी खड़ी को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो गया। यह वाहन फ्लाई ओवर में जा फंसा। इसी दौरान दूसरी साइड में पलवल की ओर से आ रहे दो ट्रक भी चपेट में आ गए, जो सड़क के नीचे खाई में जा गिरे। इस दौरान मौके पर पुलिस और एनएचआई का वाहन भी पहुंचा, थोड़ी देर बाद ही वो दोनों वाहन भी एक अन्य वाहन की चपेट आने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे तक लोग इसमें फंसे रहे। सभी मृतकों को नूहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया है, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *