पहेली बनी मां-बेटी की मौत: फंदे पर लटके थे दोनों, पति ने रोशनदान से कमरे में झांका तो छा गया अनंत अंधेरा
हापुड़
सैन्य अधिकारियों और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और शवों को नीचे उतारा। यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कैंट क्षेत्र स्थित मकान में मंगलवार को मां और बेटी का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस आत्महत्या बता रही है। हरियाणा के भिवानी निवासी रवि बाबूगढ़ कैंट डिपो में घोड़ों को दाना आदि डालने का काम करता है। वह डिपो के अंदर अपनी पत्नी सोनू (34) और चार वर्षीय पुत्री कृतिका के साथ रहता है। मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर गया था। पत्नी द्वारा फोन न उठाने पर वह दोपहर के समय करीब घर पहुंचा था। इस दौरान बाहर से दरवाजा बंद था। उसने रोशनदान से झांककर देखा तो एक कमरे में कृतिका और दूसरे कमरे में उसकी पत्नी सोनू फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। सैन्य अधिकारियों और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और शवों को नीचे उतारा। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश में आत्महत्या का लग रहा है। महिला के परिजनों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।