म्यूजिक कंपनी निदेशक को धमकाने पर काला जठेड़ी का भतीजा और सिंगर गिरफ्तार, करार न तोड़ने पर दी धमकी

Share

म्यूजिक कंपनी निदेशक को धमकाने पर काला जठेड़ी का भतीजा और सिंगर गिरफ्तार, करार न तोड़ने पर दी धमकी

दिल्ली-एनसीआर
जैम्स ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के निदेशक ने सेक्टर-37 थाना पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें कहा था कि 17 सितंबर को खुद को गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताने वाले दीपक नामक युवक ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। हरियाणा के गुरुग्राम में म्यूजिक कंपनी से करार नहीं तोड़ने पर कंपनी निदेशक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कुख्यात काला जठेड़ी के कथित भतीजे व सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल व सिम बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जैम्स ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के निदेशक ने सेक्टर-37 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 17 सितंबर को खुद को गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताने वाले दीपक नामक युवक ने उसे फोन पर हरियाणवी सिंगर गुरु हरियाणवी के साथ आर्टिस्ट बॉन्ड न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीआईए मानेसर प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सोमवार को इंडेन गैस गोदाम सेक्टर-37 के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दीपक निवासी गांव जठेड़ी सोनीपत व मनोज उर्फ सिंगर गुरु हरियाणवी के रूप में हुई है। दीपक उर्फ काच्चा निवासी गांव जठेड़ी सोनीपत 12वीं तक शिक्षित है, जबकि मनोज उर्फ गुरु हरियाणवी शिव नगर हिसार का रहने वाला है और उसने आठवीं तक पढ़ाई की है। पांच साल का था कंपनी से करार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मनोज उर्फ गुरु एक हरियाणवी सिंगर है। जिसका जैम्स ट्यूंस म्यूजिक कंपनी के साथ पांच साल का करार हुआ था। जिसके तहत इसको कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कंपनी साल में उसके 10-12 गाने निकालेगी और इसके प्रोग्राम भी करवाएगी, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने ऐसा नहीं किया। जिस कारण मनोज उर्फ गुरु ने अपने साथी आरोपी दीपक उर्फ काच्चा के साथ मिलकर म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को करार तोड़ने के लिए कहा और करार नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *