विजयगढ़ दुर्ग पर दो दिवसीय विशाल हिंदू मेला का हुआ आयोजन 

Share
विजयगढ़ दुर्ग पर दो दिवसीय विशाल हिंदू मेला का हुआ आयोजन
मेले में पहुंचें भारी संख्या में श्रद्धालु, सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम
ध्वज पूजन के साथ ही अखंड हरिकीर्तन और रात में रासलीला
सोनभद्र। विजयगढ़ दुर्ग प्रबंधन समिति सोनभद्र की ओर से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विजयगढ़ दुर्ग पर 22 अप्रैल सोमवार से दो दिवसीय विशाल हिंदू मेला का आयोजन किया गया। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचें, जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ध्वज पूजन के साथ ही अखंड हरिकीर्तन और रात्रि में वृंदावन से पधारे कलाकारों के जरिए रासलीला प्रस्तुत की गयी। विशाल हिंदू मेला विजयगढ़ दुर्ग के संयोजक/ गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि, विजयगढ़ दुर्ग पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 22 अप्रैल सोमवार से ध्वज पूजन के साथ ही दो दिवसीय विशाल हिंदू मेला शुरू हो गया। जिसमें भरी संख्या में श्रद्धालु पहुंचें। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य संत समर्थ स्वामी श्री रामदास जी महाराज बलसाड़ गुजरात के अलावा विशिष्ट अतिथि पूज्य श्रीमणि दास जी महाराज हरियाणा, नागा मौनी बाबा, प्रयाग गिरी जी महाराज, स्वामी ध्यानानंद जी महाराज, स्वामी ऊदल दास जी महाराज राजा विजयगढ़ चंद्र विक्रम पदम शरण शाह, अजीत सिंह अमेरिका,बजरंग दल प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अवधेश चौबे, ग्राम प्रधान बुल्लू मौर्य, छोटे सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उन्होंने यह भी बताया कि, 23 अप्रैल मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सायं तीन बजे हवन, सायं पांच बजे श्री राम सरोवर दीपदान आरती, सायं छह बजे धर्मसभा की बैठक, रात्रि 10 बजे प्रसाद वितरण और रात्रि साढ़े दस बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *