लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

Share
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल सेण्ट थॉमस स्कूल का किया निरीक्षण
पूर्ण मनोयोग से करें प्रशिक्षण,जिससे न हो आगे कोई दिक्कत: जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रशिक्षण में न बरते लापरवाही व शिथिलता,परीक्षा में असफल होने पर होगी विभागीय कार्रवाई-प्रभारी अधिकारी कार्मिक
भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत  मतदान कर्मियो-पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रशिक्षण स्थल सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर का जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेण्ट थॉमस स्कूल के सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर संचालित प्रशिक्षण का अवलोकन किया। मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुए उनकी उपस्थिति पंजिका को भी चेक किया। यह प्रशिक्षण दो पालियों व 15 कमरों में संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक पाली में 600-600, दोनों पालियों में कुल 1200 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यह प्रशिक्षण 23 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक चलेगा। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने सेंट थामस स्कूल ज्ञानपुर में संचालित प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक ई.वी.एम. व वी.वी.पैट के परिचालन, कनेक्शन, माकपोल आदि को भली-भांति समझ लें, जिससे मतदान को अच्छी तरह संचालित कर सकें। सभी कमरों में प्रोजेक्टर लगाई गयी है, जिस पर वीडियो व पी.पी.टी. के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण की व्यवस्था का निरीक्षण करते समय मतदान कार्मिकों से प्रश्न पूछते हुए उनके जानकारी का परीक्षण भी किया जैसें-मॉकपोल कैसे करेंगे? मतदान समाप्ति पर क्या- क्या कार्य करेंगे? मतदान कार्मिकों ने भी पूछें गए सवालों का सही-सही जबाब दिया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान प्रारभ्भ होने के एक घंटे पूर्व मॉकपोल कराने की प्रक्रिया शुरू करना है। माकपोल प्रकिया समाप्त होने के बाद  कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य किया जाए तथा वी.वी.पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील किया जाए, फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करें। मास्टर ट्रेनर ने ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे। उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर ने ई.वी.एम. व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को विस्तार समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन, पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। मास्टर टेनरों ने प्रतिभागियों को मशीन को कनेक्ट कराने का अभ्यास कराया। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी में प्रथम पाली में 8 व द्वितीय पाली में 03 अनुपस्थित रहे। जिसमें से कुछ लोगों का किसी अन्य परीक्षा में चयन,ट्रान्सफर,अन्य जगहों पर ड्यूटी, क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन होने से अनुपस्थित रहे है। उन्होंने बताया कि 3 घंटे के प्रशिक्षण अवधि के अंत में लिखित परीक्षा होती है जिसमें पास होना अनिवार्य है, परीक्षा में असफल होने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड भी किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति बर्दाश्त नही की जाएगी तथा मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोरतम, दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी,मास्टर व जनरल ट्रेनर मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *