पलवल में भाजपा चुनाव कार्यालय का भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया

Share
पलवल में भाजपा चुनाव कार्यालय का भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल, फरीदाबाद लोकसभा चुनाव पलवल कार्यालय का आज भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ पलवल विधायक दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया। जबकि वर्ष 2014 में केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए है। लोकसभा क्षेत्र के पलवल के गांव दूधोला में 900 करोड़ रुपये की लागत से बनी श्री विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है। जिसमें युवाओं को शिक्षा के साथ साथ उनके हाथों में हुनर प्रदान किया जाता है ताकि युवा स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सके। प्रत्येक विधानसभा में छात्राओं के लिए महिला कॉलेज बनाए गए है। गांव पेलक में मेडकिल कॉलेज की सौगात के साथ केजीपी पर कट की भी मंजूरी दी गई। पलवल जिले में केजीपी केएमपी एक्सप्रेस वे, एलिवेटेड पुल के साथ ईस्टर्न पेरीफेरल डेडिकेटेड रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया। लोकसभा क्षेत्र के सभी रेलवे फाटकों पर रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे। लोकसभा क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों को बहुत सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है।  भाजपा सरकार ने किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा देने का काम किया है। भाजपा किसान हितेषी सरकार है और सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखती है। कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां नहीं मिलती थी, जबकि भाजपा की सरकार में पढ़े लिखे युवाओं को काबिलियत के आधार नौकरियां दी जा रही है। जिसके चलते युवाओं का रुझान अब पढ़ाई की तरफ भी बढ़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का विदेशों तक डंका बज रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया गया। मोदी सरकार बनने के बाद धारा 370 हटाई गई और पत्थरबाजी की घटनाओं को समाप्त किया गया। गुर्जर ने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के चहरे पर वोट नहीं मांग सकते है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास और मोदी के नाम पर लोगों से वोट मांगते है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की नीयत और नीति दोनों साफ है, जबकि कांग्रेस की नीयत में खोट है। इसलिए लोग आने वाली 25 मई को देश हित मे वोट करे और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करे। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक रामरतन, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह , चंद्रभान गुप्ता एल, एल डी वर्मा एवम गिर्राज डागर,युवा मोर्चा राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र पाल राणा, ममता चौहान एवम सूरज पांडे, जिला महामंत्री वीरपाल दिक्षित एवम सतीश बैंसला,  पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र बैंसला, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, शंभू पहलवान, डॉक्टर यशपाल चेयरमैन,  रश्मि सहरावत, देवांशू गौड, डॉक्टर यशपाल, आशावाती शीतल, मंडल अध्यक्ष जगवीर चौहान, योगेंद्र देशवाल एवम सुरेंद्र सिंगला समेत इलाके के पंच सरपंच, पर्षद, चेयरमैन तथा गणमान्य लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *