काशी द्वार परियोजना को निरस्त करने की मांग को लेकर पीएम के कार्यक्रम स्थल करखियाॅव अमूल कंपनी जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका किया गिरफ्तार
पहल टुडे:एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर किसानों के हितेषी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजूराम) के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा में काशी द्वार परियोजना के निरस्त करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने के लिए करखियाॅव अमूल कंपनी जा रहें थे।फूलपुर पुलिस द्वारा खालिसपुर के गजोखर मोड से किसानों के नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजूराम) क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर फूलपुर थाने पर बैठाया गया है।राजूराम का कहना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में किसान हितैषी हैं तो किसानों के मुद्दों पर क्यों नही बात करते।पिंडरा के किसान अपनी जमीन को देना नहीं चाहते लेकिन सरकार जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण करना चाहती है।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से ऐसा जाहिर होता है कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं से डरती है।इस लिए पुलिस को आगे करती है।लेकिन कांग्रेस के क्रांतिकारी कार्य कर्ता भाजपा सरकार से नहीं डरते और किसानों को मुद्दा को लगातार लड़ती रहेगी।किसानों के न्याय की युवाओं,महिलाओं,बेरोजगारों,मुद् दों पर लगातार लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।गिरफ्तारी देने वाले जैसे राजीव कुमार (राजूराम) शिवचंद मौर्य,राकेश सिंह रिशु,फूलचंद राम,शोभा राजभर,रतन कुमार सेठ,राजनाथ गिरी,अनुसूचित जिला अध्यक्ष वृजेश कुमार जैसल,जसवंत यादव,रविंद्र कुमार,हृदय शंकर विश्वकर्मा,लक्ष्मीकांत,संजय कुमार,शिवकुमार भारती,अनिल कुमार,राजू भारती आदि लोग मौजूद रहे।*