हाई मास्ट लाइट अब शो पीस बनकर रह गया, जिम्मेदार कौन?

Share
हाई मास्ट लाइट अब शो पीस बनकर रह गया, जिम्मेदार कौन?
अजीत विक्रम
गाजीपुर।मलिकपुरा तिराहा , सीएचसी मनिहारी, नवापुरा चौराहा में करीब आठ माह पूर्व विधायक कोष से लगा हाई मास्ट लाइट अब शो पीस बनकर रह गया है। हाई मास्ट लाइट को चालू कर बाजार से अंधकार दूर भगाने के प्रति क्षेत्रीय विधायक व पंचायत के मुखिया स्तर से भी कोई ठोस कदम न उठाये जाने से लोगों में असंतोष है।
जखनियां से सुभासपा विधायक बेदी राम के द्वारा लगा यह  हाई मास्ट लाइट  जो कुछ दिनों के बाद ही रोशनी देना बन्द कर दिया। लोगों का कहना है कि विधायक द्वारा विद्युत विभाग से हाई मास्ट लाइट के लिए विभाग से नए कनेक्शन की व्यवस्था या जेनरेटर सुविधा उपलब्ध नहीं किये जाने पर हाई मास्ट लाइट काम करना बन्द कर दिया।
स्थानीय भगवान यादव, विनय प्रजापति, सिरजू प्रजापति, बृजेश गुप्ता, सचिन राजभर ,संजय यादव, राजू अंसारी ,मुकेश गुप्ता का कहना है कि  2022 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक बेदी राम विधायक बने। और रात रात में रागिरो और दुकानदारों की समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा पहल किया गया और यह लाइट लगाया गया लेकिन इस लाइट के लगने के मात्र पांच महीने बाद ही बत्ती गुल हो गई और अंधेरा कायम हो गया लाखों रूपए खर्च करके इस लाइट को लगाया गया है पर उन्होंने भी इस लाइट को चालू करवाने के लिए कोई पहल नहीं कीया है जिससे स्थानीय लोगों को और राहगीरों को समस्या से गुजरना पड़ रहा है।
लाइट लगने के बाद लोगों ने विधायक के इस कार्य को काफ़ी सराहा था लेकीन अब प्रतिदिन अंधेरे में बैठकर लोग कोसते रहते हैं।
इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने बताया कि लाइट खराब होने की समस्या संज्ञान में है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया भी गया है इसमें जिस कार्यदाई संस्था के वेंडर के द्वारा या लाइट लगाया गया था उसका देहांत हो गया है दूसरे वेंडर को शिकायती पत्र दिया गया है और आदेशित भी किया गया है कि खराब लाइटों को जल्द से जल्द सही करें अन्यथा हम कार्यवाही को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *