14 बुरी लहसुन के साथ टेंपो कर गिरफ्तार
वाराणसी 24 फरवरी श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस आयुक्त वरुण जोन के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैट के नेतृत्व में थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लालपुर पांडेयपुर से संबंधित अभियुक्त कल्लू पाल पुत्र पुरुषोत्तम पाल निवासी रमरेपचर थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी सभाजीत यादव पुत्र छेदी यादव निवासी रमरेपुर थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी वह विक्की राजभर पुत्र विजय राजभर निवासी सा 5/ 152 रामरेपुर थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी हाल पता बधवा रमना जालूपुरा थाना चौबेपुर को मुड़कट्टा बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया माल कल 14 बोरी लहसुन बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी वह बारामती के संबंध में थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है