सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में हुई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 

Share
सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में हुई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को दिया गया मेडल व प्रशस्ति पत्र
सोनभद्र। डाला नगर क्षेत्र स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि ओबरा नायब तहसीलदार रजनीश यादव के साथ विशिष्ट अतिथि मुकेश जैन, मंगल जायसवाल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।
दो दिन चली खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि के साथ स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार, प्रिंसिपल प्रसंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से मशाल ज्योति जलाकर किया। इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना पर भव्य नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 11 तक के 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच कबड्डी , ऊंची कूद, फ्राग रेस, दौड़, टाफी रेस, लांग जंप, स्पून रेस , 50, सौ व दो सौ मीटर की रेस आदि अलग-अलग एक दर्जन खेल प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि, खेलकूद का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा कि, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालय की तरफ से समय समय पर खेलकूद का आयोजन होता रहता है। संचालन मीनू व राकेश वर्मा ने किया। इस मौके पर कन्वेनर स्मृति पांडेय, प्रतिमा शुक्ला, खेलकूद शिक्षक इमरान, विश्वजीत यादव, ज्योति गुप्ता, स्वाति सिंह, अशोक सोनी, शालू सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *