विकासखंड परिसर में आयोजित हुआ रोजगार मेला , 25अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर, सात कंपनियों ने किया प्रतिभा

Share
विकासखंड परिसर में आयोजित हुआ रोजगार मेला , 25अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर, सात कंपनियों ने किया प्रतिभाग़
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई( बलरामपुर)/ दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत विकासखंड तुलसीपुर के ब्लॉक मुख्यालय कौवापुर  पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला  व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण  व दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन डी 0डी0 यू0 जी0 के 0वाई क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय एवं   राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें सात कंपनियों ने प्रतिभाग़ किया।  मेले में 149 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। तथा उनमें 25 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की के द्वारा  दिया गया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने  रोजगार मेला में आये युवक, युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बच्चों को निःशुल्क नौकरी मुहैय्या करवा रही है। जिसका सदुपयोग करें नौकरी के साथ साथ आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए उच्च पदों तक पंहुचकर घर परिवार माता पिता की सेवा करें।खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जितनी भी कंपनियां रोजगार मेले में प्रतिभाग़ कर रही हैं। उन में किसी भी कंपनियों को  किसी भी तरह का कोई भी शुल्क अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा। अगर कोई कंपनी किसी भी अभ्यर्थियों से  पैसे की मांग करती है तो उसकी शिकायत अभ्यर्थी   जिला सेवायोजन कार्यालय में लिखित रूप से करें। ऐसी कंपनियों को ब्लेक लिस्ट कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला समन्वयक  आशीष भूषण रमेश गौतम हिमालय शर्मा रविंद्र कुमार जिला कौशल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह वकील अहमद जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यम कुमार शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *