महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को दिल्ली पुलिस ने रोका, गृह मंत्रालय ने जारी किया फरमान

Share

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को दिल्ली पुलिस ने रोका, गृह मंत्रालय ने जारी किया फरमान

दिल्ली-एनसीआर
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को दिल्ली में घुसते ही पुलिस ने रोक लिया है। तिलक मार्ग थाने में अपना रक्तलिखित पत्र पुलिस उपायुक्त को देकर वापस लौटेंगे। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को दिल्ली में घुसते ही पुलिस ने रोक लिया है। खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के फरमान के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को इजराइली दूतावास न जाने का आदेश है। तिलक मार्ग थाने में अपना रक्तलिखित पत्र पुलिस उपायुक्त को देकर वापस लौटेंगे। महामंडलेश्वर को दिल्ली में घुसते ही पुलिस ने घेरा लिया। इस्राइल युद्ध में होने चाहते हैं शामिल बीते दिनों शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने इस्राइल-हमास युद्ध में शामिल होने आह्वान किया था। धर्मगुरुओं और नेताओं से उन्हें और उनके शिष्यों को अपनी लड़ाई में सम्मिलित करने का आह्वान किया।कुछ दिन पहले ही जारी किया था वीडियो वीडियो में उन्होंने कहा कि इस्राइल और सनातनियों का शत्रु एक ही है। अभी भारत के लोग इस लड़ाई के लिए तैयार नहीं हैं, इसीलिए जो लड़ना चाहते हैं इस्राइल उन्हें अपनी लड़ाई में सम्मिलित करे। अगर इस्राइल उन्हें और उनके शिष्यों को उनकी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं के साथ इस्राइल में रहने की अनुमति दे तो वो हर मोर्चे पर इस्राइल के साथ लड़ेंगे और इस शैतानी विचारधारा को समाप्त करने का प्रयास करेंगे। डियो में आगे कहा था कि वो और उनके शिष्य शांति काल में इस्राइल के विकास और उन्नति के लिए कार्य करेंगे और युद्ध व आपातकाल में वो भाग लेंगे। उन्होने यह भी कहा कि हम हिन्दू हैं और हम अपनी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं को कभी भी किसी पर नहीं थोपते। इसीलिए कभी भी हमारे किसी से धार्मिक विवाद होने की कोई संभावना ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *