मोहब्‍बत हुई नाकाम तो एक दूजे का हाथ थाम ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल मौत को लगाया गले परिवार में मचा कोहराम,शव पीएम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

Share
मोहब्‍बत हुई नाकाम तो एक दूजे का हाथ थाम ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल मौत को लगाया गले परिवार में मचा कोहराम,शव पीएम को भेज जाँच में जुटी पुलिस
पहल टुडे:एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है मोहब्‍बत में नाकाम होने पर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।जिले के चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे परानापुर दलित बस्ती के एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार परानापुर गांव के छट्ठू राम के पुत्र भोला 20 वर्ष का गांव के ही मुन्ना राम की बेटी बरखा के साथ विगत दो वर्षों से प्रेम प्रपंच चल रहा था।इस मामले में कई बार थाने में पंचायत भी हो चुकी है।बुधवार गुरुवार की रात एक बजे अचानक प्रेमी युगल ने कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास गोरखपुर से वाराणसी जा रही चोरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी,दोनों के पिता मजदूरी करते हैं।लड़की की शादी चौबेपुर के ही चुहरपुर गांव में तय हुई थी,लेकिन लेनदेन के चक्कर में रिश्ता टूट गया था।युवती बीए की छात्रा बताई जा रही है।वहीं युवक ने अभी इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।वह तीन भाइयों में बीच का था।लड़की तीन भाई दो बहनें थीं।घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।दोनों के शव को जीआरपी पुलिस पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।परानापुर गांव के छट्ठू राम के पुत्र भोला इंटर का छात्र था।वहीं गाँव के ही रहने वाले मुन्ना राम की बेटी बरखा बीए की छात्रा थी।दोनों में काफी समय से प्रेम संबंध थे इसका पता घर वालों को चल गया था जिसका विरोध करते थे।इस पर दोनों ने जान देने की ठानी,बुधवार-गुरुवार रात्रि को दोनों चुपचाप घर से निकले और कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए।यहां काफी देर तक दोनों बैठे रहे इसके बाद हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पर गए ट्रेन से कटकर जान दे दी।दोनों के घर वाले पहुंचे और रोना पीटना मच गया।परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों कब घर से निकल आए इसका पता नहीं चला।जीआरपी पुलिस ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते दोनों ने जान दी है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *