नव निर्मित चौबीसी के शिखर पर कलशारोहण एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
पहल टुडे
ललितपुर- तालबेहट के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बालब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य नितिन भैया खुरई के निर्देशन में नित्यमय अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान के बाद याग मण्डल विधान के साथ कलश, छत्र, चमर शुद्धि का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मन्त्रोच्चार के साथ नव निर्मित चौबीसी के शिखर पर कलशारोहण, ध्वजारोहण एवं मूलनायक भगवान मुनिसुव्रतनाथ सहित सभी वेदियों को छत्र चमर से सुशोभित किया। अंत में विश्वाशांति महायज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। रात्रि में मंगल आरती का आयोजन किया गया एवं भैया जी ने विनयांजलि पूर्ण प्रवचन में आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज के संल्लेखना से लेकर समाधि तक आंखों देखे दृश्य का वृत्तांत सुनाया। इस मौके पर सुनील जैन, प्रवीन कुमार, देवेंद्र बसार, राजीव कुमार, प्रकाश चंद्र, मोदी अरुण कुमार, अनिल चौधरी, यशपाल जैन, अजय जैन अज्जू, सुधीर कुमार, रीतेश चौधरी, सजल कुमार, कपिल मोदी, हितेंद्र कुमार, प्रीतेश पवैया, मेघराज, राकेश जैन, अरविन्द भंडारी, रोहित बुखारिया, अनुराग जैन, सौरभ पवैया, आदेश मोदी आकाश चौधरी, सौरभ मोदी, अमित कुमार, प्रिंस जैन, आशीष, अभिषेक, आयुष, राहिलराज, मुकुल, सागर, पियूष, शनि, अंकित, वैभव, सिद्धार्थ, सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सहयोग रहा। संचालन चौधरी चक्रेश जैन एवं आभार व्यक्त विशाल जैन पवा ने किया।