ललितपुर- ऑल इंडिया जमीयतल मंसूर मंसूरी समाज रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश की एक बैठक हाजी शब्बीर खान मंसूरी संरक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल नासिर मंसूरी ने जनाब हाजी बब्बू खान मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अब्दुल अजीज मंसूरी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी मजहर खान मंसूरी झांसी बुंदेलखंड अध्यक्ष की प्रबल संतुष्टि एवं नियुक्ति पत्र के क्रम में ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर रजिस्टर्ड मंसूरी समाज जिला ललितपुर के अध्यक्ष पद पर अब्दुल जाकिर मंसूरी ठेकेदार. मोहसिन खान मंसूरी ठेकेदार महामंत्री. अंसार खान मंसूरी मुख्य संयोजक .हाजी शब्बीर खान मंसूरी अजीज खान मंसूरी अब्दुल हनीफ मंसूरी संरक्षक. इरशाद मंसूरी महरौली संयोजक .अनवर खान मंसूरी अब्दुल रईस मंसूरी उपाध्यक्ष. सिद्दीका मंसूरी ऑडिटर. कयूमखा मंसूरी संगठन मंत्री, मोहम्मद शकील मंसूरी सोहेल खान मंसूरी मंत्री ,जमील खान मंसूरी ताहिर खान मंसूरी सहसंयोजक , जीशान खान मंसूरी ललितपुर विधानसभा अध्यक्ष, हुसैन खान मंसूरी महरौनी विधानसभा अध्यक्ष ,नूर अहमद मंसूरी ललितपुर तहसील अध्यक्ष, वाहिद खान मंसूरी तहसील मड़ावरा अध्यक्ष, सलीम खान मंसूरी गुड्डू महरौनी तहसील अध्यक्ष, हजरत अली मंसूरी तालबेट तहसील अध्यक्ष, नवाब खान मंसूरी पाली तहसील अध्यक्ष बनाए गए मीटिंग में नवनियुक्त पदाधिकारी को प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल नासिर मंसूरी ने हार पहना कर दिली मुबारकबाद दी एवं नवनियुक्त अध्यक्ष पदाधिकारी ने राष्ट्रहित में मंसूरी मुस्लिम समाज हित में मंसूरी बिरादरी को संगठित कर सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया गया उपस्थित सभी पदाधिकारी का उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल नासिर मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी
मंसूरी समाज की बैठक में सामाजिक कार्य करने का लिया गया संकल्प
मंसूरी समाज की बैठक में सामाजिक कार्य करने का लिया गया संकल्प
पहल टुडे