सीएमओ ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण
टी 0 बी 0लाल
बलरामपुर। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड तुलसीपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुड़िया के धनुहिया में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम् पोषण दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एएनएम पूनम यादव टीकाकरण कर रहीं थीं।
निरीक्षण के समय तक एएनएम पूनम यादव द्वारा कुल 12 बच्चों तथा 04 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। पूनम यादव ने बताया कि आगनवाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी देवी अनुपस्थित है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम शांति सोनी को निर्देशित किया कि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। टीकाकरण से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर डॉ सुमंत सिंह चौहान को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि सभी टीकाकरण सत्रों पर आवश्यक लॉजिस्टिक उपलब्ध रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सेखुनिया कला का भी निरीक्षण किया। वहां पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत उपाध्याय उपस्थित थे तथा मरीजों का इलाज कर रहे थे। उनके द्वारा मरीजों की ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज की जांच नहीं किया जा रहा था, इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आने वाले सभी मरीजों की आवश्यकता अनुसार ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जांच अवश्य किया जाए तथा हाई ब्लड प्रेशर और हाई ब्लड शुगर वाले मरीजों की लाइन लिस्टिंग कर उनका फॉलो अप भी किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत उपाध्याय द्वारा कम ई संजीवनी किए जाने पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया कि कम से कम पांच मरीजों का ई संजीवनी से इलाज अवश्य करवाया जाए। निरीक्षण के समय आशा जामंत्री देवी तथा शुचि श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।