शिकायतों का गुणवत्तापरक व ससमय निस्तारण करें सुनिश्चित: सीडीओ
जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस
156 शिकायतों में से मौके पर सिर्फ 19 प्रार्थना पत्रों का हो सका निस्तारण
भदोही। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील भदोही में सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एसडीएम शिव प्रकाश यादव, तहसील ज्ञानपुर में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह व एसडीएम भान सिंह, तहसील औराई में एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य व
एसडीएम आकाश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहें। सभी तहसीलों में कुल-156 शिकायतें आई। मौके पर सिर्फ 19 का निस्तारण किया गया। शेष बचे 137 मामलों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीडीओ के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित तहसील भदोही में कुल 74 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें से मौके पर 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारित करते हुए शेष 67 शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में तहसील ज्ञानपुर में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह द्वारा कुल 29 प्रार्थना पत्रों में से 6 का निस्तारण तथा तहसील औराई में एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा कुल 53 प्रार्थना पत्रों में से 6 का निस्तारण किया गया। सीडीओ ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने कोर्टों के लंबित मुकदमों का गुणवत्तापरक व ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मुकदमे के सुनवाई के लिए आम इंसान व किसान दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी आशा के साथ आते हैं। उनके केसों को जल्द ही डिस्पोजल किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निर्देश के अनुपालन में सार्वजनिक भूमियों पर अवैध कब्जे को जल्द ही हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भदोही के सभी अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि देश व प्रदेश में जो इन्नोवेशन, नवाचार कार्य हो रहे हैं वह अपने यहां भी क्रियान्वित करें। जिले के सभी तहसीलों में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उन्ययन के लिए विविध योजना मिशन शक्ति, राजस्व विभाग हेल्प डेस्क, जागरूकता कैंप लगाएं गए। तहसील भदोही में लगाएं गए कैंप का सीडीओ ने, तहसील ज्ञानपुर में एडीएम न्यायिक व तहसील औराई में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली।