डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में इंपैक्ट लेक्चर सीरीज का हुआ आयोजन 

Share
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में इंपैक्ट लेक्चर सीरीज का हुआ आयोजन
भदोही। मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में नवाचार परिषद द्वारा इंपैक्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें विविध विद्वानों द्वारा नवाचार केंद्रित व्याख्यानों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ शाहिद परवेज़ ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अनीश कुमार मिश्र नवाचार परिषद के गठन, कार्य और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए उपलब्धियों को रेखांकित किया। व्याख्यानों की श्रृंखला में संयोजक, डिजाइन इन्नोवेशन सेंटर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी डॉ मनीष अरोड़ा ने नवाचारों मुखी सोच विकसित करने हेतु अनेक सुझाव दिए. ओला, स्विग्गी, व्हाट्सएप इत्यादि उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने बताया कि हमें नवाचार हेतु सबसे आवश्यक है अपने आसपास घट रही घटनाओं, समस्याओं एवं परिवेश का सूक्ष्मता से गहन निरीक्षण करना। उन्होंने बताया कि नवाचार के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है। छोटे-छोटे प्रयासों से हमारी दुनिया बदल सकती है। नवाचार हेतु धैर्य, जोखिम लेने की क्षमता, साहसी और आत्मविश्वासी बनने की आवश्यकता होती है। निदेशक हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन सेंटर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी प्रो. मोहम्मद आरिफ ने विद्यार्थियों को क्रक्श ऐप के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विचारों को क्रक्श जैसे उचित प्लेटफार्म के माध्यम से इनक्यूबेटर करके सफल उद्यमी बन जा सकता है। नवाचार और उद्यमशीलता परिवार, समाज और देश की उन्नति में सहायक होता है। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद तथा वोकल फार लोकल के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वसंत महिला महाविद्यालय, वाराणसी की डॉ श्रेया पाठक ने उद्यम में महिलाओं का योगदान पर चर्चा की और ऐतिहासिक उद्धरणों के माध्यम से छात्राओं को उद्यमी बनने तथा नवाचार क्रिटिकल थिंकिंग विकसित करने के लिए प्रेरित किया। महिला उद्यम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने मिशन शक्ति के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं जैसे अन्नपूर्णा योजना, मुद्रा लोन योजना इत्यादि के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इनोवेशन एंबेसडर डॉ रुस्तम अली और डॉ शिखा तिवारी कार्यक्रम का संचालन किया। इनोवेशन एम्बेसडर डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सार प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राध्यापक नवाचार परिषद के संयोजक डॉ अनुराग सिंह, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ रणजीत सिंह, श्री बृजेश कुमार, डॉ भावना सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉ माया यादव, डॉ अंकिता तिवारी, पूनम द्विवेदी, ऋत्विक रंजन सिंह एवं कर्मचारी गण कुंवर रोहितेश, आशीष यादव, देवव्रत मिश्र, संजय, पप्पू पाल, लल्लू आदि की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *