कप्तान बहराइच ने बीएसएफ पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैगमार्च कर दिलाया सुरक्षा का अहसास
फखरपुर/बहराइच l होली के त्योहार,रमजान एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में एसपी वृंदा शुक्ला एडिशनल एसपी सीओ रूपेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के नेतृत्व में बीएसएफ पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गजाधरपुर फखरपुर सम्वेदनशील बूथों पर एरिया डोमिनेशन पैदल गस्त कर आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने व आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की। एसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा व आदर्श चुनाव को सकुशलता से सम्पन्न कराने के लिए अस्वस्थ किया गया है l उन्होंने बताया की लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है अगर कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी l इस मौके पर गजाधरपुर के एच एस के घरों की चेकिंग कर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अस्वस्थ किया गया।