राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता व महामंत्री इन्दूप्रकाश सिंह के संयोजन मे महासंघ के जनपदीय कैम्प कार्यालय उरमौरा, राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री ने पूर्व की बैठक के एजेंडे पर कृत कार्यवाही सहित वर्तमान बैठक के एजेण्डा बिंदु को रखा। इसमे प्रमुख रूप से सदस्यों की सक्रियता, कार्यकारिणी विस्तार, अवशेष विकासखंड के गठन/निर्वाचन, अवशेष सदस्यता प्रतिपर्ण वापसी, विकास खण्ड वार सम्पर्क अभियान, शिक्षकों की जवलंत समस्या टैबलेट से उपस्थिति सहित शिक्षकों की समसामयिक समस्याओं पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यगणों द्वारा अवगत कराया गया कि पीएफ एमएस प्रक्रिया मे बैंक ऑफ बड़ौदा के कतिपय कर्मचारी शिक्षकों के पीपीए जमा करने के दौरान असम्मानजनक तरीके से पेश आ रहे हैं , इसका कड़ा विरोध जताने की आवश्यकता है। महिला विंग महामंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि आसन्न लोकसभा निर्वाचन मे गर्भवती , धात्री, गंभीर बीमारी से ग्रसित महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी काटने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, उनका यथाआवश्यक सहयोग अपेक्षित है। कुछ सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालयों को प्राप्त कंपोजिट ग्राण्ट के सत्यापन के नाम पर शिक्षकों का अनावश्यक दोहन किये जाने की खबर है। इस पर जिलाध्यक्ष ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि शीघ्र ही महासंघ का एक प्रतिनिधिमण्डल बैक आफ बड़ौदा के संबंधित प्रबन्धक से मिल कर कड़ी आपत्ति जतायेगा। जहां कही भी कम्पोजिट ग्राण्ट के सत्यापन मे शिक्षकों को परेशान किया जाय, वहां सभी लोग निर्भिकता से महासंघ को अवगत करायें । किसी भी स्तर पर शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। महिला शिक्षिकाओं को चुनाव ड्यूटी के नाम पर उत्पीड़ित नही किया जा सकेगा। जिस किसी वास्तविक पात्र को दिक्कत हो महासंघ के संज्ञान मे ले आये महासंघ हर कदम पर आपके साथ है। शीघ्र ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिलकर उपरोक्त समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्री रविकांत सिंह, जिला मंत्री देवेंद्र गंगवार, मीडिया प्रभारी आनन्द देव पाण्डेय, महिला विंग महामंत्री शशिबाला सिंह ने संबोधित कर अपना विचार दिया। बैठक में लोकेन्द्र त्रिपाठी, नृपत सिंह पटेल, विवेक सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।