सीडीओ ने पचदेवरी मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण
ग्रामवासियों को दिलायी मतदाता शपथ
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत मतदान केन्द्र पचदेवरी के बूथ संख्या 70, 71, 72 व 73 का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा, एएनएम, रोजगार सेवक, पंचायत सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 40 प्रतिशत से कम मतदान के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए ग्रामवासियों को शपथ दिलायी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।