भड़के प्रधान , थाने में जमीन पर बैठ कर दिया धरना

Share
भड़के प्रधान , थाने में जमीन पर बैठ कर दिया धरना

चंदौली शरद तिवारी

 जिले में प्रधान संघ के नियामताबाद विकासखंड के उपाध्यक्ष और अमोघपुर गांव के ग्राम प्रधान सुनील चौहान की बालू रखने के विवाद में मारपीट के मामलों को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इस घटना से नाराज ग्राम प्रधानों ने रविवार को अलीनगर थाने में धरना दिया, जिसमें मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस मामले में गांव के प्रधान के साथ आए लोगों का कहना है कि इस मामले में अलीनगर पुलिस ईमानदारी से कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस दौरान मौके पर मौजूद थाना प्रभारी शेषधर पांडेय की प्रधानों के साथ हल्की नोंकझोंक भी हुयी। प्रधानों ने थाना प्रभारी से शेषधर पांडेय पर गिरफ्तारी के लिए जोर डाल रहे थे और थाना के प्रभारी पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे।इसके बाद मौके पर मौजूद एएससी विनय कुमार सिंह के समझाने पर ग्राम प्रधान शांत हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने बताया कि गांव में आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम को रोकने के लिए गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग हंगामा कर रहे हैं। पंचायत के सचिव को भी गाली दी गई थी। प्रधान ने कहा कि शनिवार को इंडियन ऑयल के अधिकारी गांव में आए थे। गांव में से ही पाइपलाइन भी गुजरती है। उसकी जमीन की नापी करने के लिए आए थे लोगों के सामने उनके ऊपर पीछे से हमला कर दिया और उनके साथ भी मारपीट की थी। ग्राम प्रधान का कहना है कि इस मामले की सूचना उन्होंने थाने को दी थी। पुलिस मौके पर भी पहुंची थी और दोनों पक्षों को साथ में ले आई, लेकिन बाद में आरोपी को तत्काल छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *