दिल्ली: मेयर शैली ओबरॉय बोलीं, केजरीवाल सरकार से एमसीडी को मिल रहा पर्याप्त फंड
दिल्ली-एनसीआर
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि केजरीवाल सरकार से एमसीडी को पर्याप्त फंड मिल रहा है। अब जल्द एमसीडी की ओर से खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जाएगी। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि केजरीवाल सरकार से एमसीडी को पर्याप्त फंड मिल रहा है। अब जल्द एमसीडी की ओर से खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जाएगी। वह दक्षिणी क्षेत्र के पुष्प विहार सेक्टर-1 स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में बोल रही थी। इस दौरान मेयर ने शिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक सफल विद्यार्थी के लिए एक जरूरी बुनियाद है। एमसीडी के शिक्षक छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत से हमारी संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं। वह स्वयं भी एक शिक्षक रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा पर बहुत जोर दे रही है क्योंकि उनका मानना है कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है। देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाया जा सकता है। इसी क्रम में कार्य करते हुए निगम विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए आईआईएम जैसे उत्कृष्ट संस्थान में भेजा गया है। अधिकारी और पार्षद एक दूसरे का सहयोग करें मेयर ने पश्चिमी जोन के वार्ड 97 चौखंडी नगर और वार्ड नंबर 102 ख्याला से संबंधित मुद्दों के समाधान को लेकर पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, वार्ड के पार्षदों के साथ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका सामूहिक रूप से हल करना है। मेयर के एमसीडी स्कूल के निरीक्षण के दौरान भाजपाइयों ने किया विरोध उत्तरी दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित एमसीडी के स्कूल में बच्चों के लिए डेस्क लगाने की पहल का मेयर डा. शैली ओबरॉय के निरीक्षण करने के लिए आने पर जमकर बवाल हुआ। यहां भाजपा के कई पार्षदों व पूर्व पार्षद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने मेयर वापस जाओ के नारे लगाए। उनका आरोप था कि मेयर के कार्यक्रम में भाजपा पार्षद को नहीं बुलाया गया। हालांकि मेयर ने स्कूल का निरीक्षण कर लिया था। इस दौरान उन्होंने कमरों में जाकर डेस्कों का मुआयना किया और बच्चों से बात भी की। उन्होंने कहा कि एमसीडी के स्कूलों में अब बच्चों को जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। सभी स्कूलों में डेस्क और चेयर लगाई जाएंगी। एमसीडी के 800 स्कूलों में डेस्क लगाने की शुरुआत हो चुकी है। स्कूलों में डेस्क-कुर्सी लगाने का काम अक्तूबर के पहले सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा। दूसरी ओर भाजपाइयों नेे जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के नेतृत्व में मेयर शैली ओबरॉय के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि स्कूल के निरीक्षण कार्यक्रम में भाजपा की स्थानीय पार्षद शिखा भारद्वाज को आमंत्रित नहीं किया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने स्कूल में पहुंचकर मेयर वापस जाओ के नारे लगाए। वहीं, मेयर ने कहा कि एमसीडी में हो रहे ऐतिहासिक काम से भाजपा परेशान है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तर्ज पर ही अब एमसीडी के स्कूलों को बनाने का काम शुरू हो गया है।