2047 तक भारत बनेगा विकसित नरेंद्र मोदी की गारंटी विजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष

Share
2047 तक भारत बनेगा विकसित नरेंद्र मोदी की गारंटी विजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष
अजीत विक्रम
मनिहारी गाज़ीपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन आज गाज़ीपुर ब्लाक मनिहारी के ग्राम पंचायत टड़ियाव तथा ग्राम पंचायत कैथवली गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत,,,मारा संकल्प विकसित भारत उद्देश्य के साथ देश भर में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी की गाड़ीआज मनिहारी ब्लॉक के टड़ियाव तथा कैथवली गांव पहुंची जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा संकल्प वैन का नेतृत्व किया गया। उक्त अवसर पर विजेंद्र राय ने कहा कि पहले हम सुनते थे कि सरकार आपके द्वार आएगी और वह आज मोदी सरकार हकीकत में तब्दील कर रही है। उन्होंने कहा घर-घर जाकर असल लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से वंचित अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। संकल्प यात्रा वैन गांव गांव जाकर लोगों को लाभान्वित कर रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रकांत सिंह मंडल महामंत्री ने कहा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को धुआं भरी जिंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क दिए जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परिवार पहचान पत्र के तहत सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। विजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा  कि जहां से लोगों की उम्मीद समाप्त होती हैं वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है हमें इस यात्रा से संकल्प लेते हुए भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है, देश के 100वे स्वतंत्रता दिवस 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है, नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना है। राय ने कहा जाति, पाति, धर्म का भेद मिटाना है, हमारे गरीब, शोषित, वंचित, नवजवान, मातृशक्ति, किसान भाइयों को मजबूत बनाना है। हमारा देश गांव में बसता है उस गांव को खुशहाल बनाना है। इसके लिए हर गांव के नौजवान शिक्षित भाइयों को आगे आना होगा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का अम्बेसडर बनकर सरकार की जन योजनाओं को लोगों को बताना होगा। यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय है। यह मोदी की गारंटी है जिनको योजनाएं मिल चुकी है वह तो लाभ ले ही रहे हैं जिनको नहीं मिली हो उनको भी निश्चित रूप से योजनाओं का लाभ मिलेगा यह विश्वास दिलाता हूँ। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुराग राय, ग्राम प्रधान सुधा यादव ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सक्सेना ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेंद्र यादव  ग्राम प्रधान प्रदीप यादव मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रधान प्रतिनिधि माकर चौहान, ग्राम प्रधानप्रतिनिधि अशोक गुप्ता, ए डि ओ पंचायत  व नोडल अधिकारी उदित नारायण यादव उद्यान विभाग से रामविलास यादव पशुपालन विभाग से सुषमा यादव समाज कल्याण विभाग से विनोद कुमार एनम शांति चौबे आशा संगिनी सुनीता कश्यप बाल विकास पुष्टाहार मनिहारी से रंजू त्रिवेदी मुख्य सेविका हेमंत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी समेत तमाम ग्रामीण व क्षेत्रवासी, लाभार्थी मौजूद रहे। संचालन संजय सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *