दिल्ली : इलाके में चल रहा था नसबंदी अभियान, तभी कुत्ते ने बच्ची को किया लहूलुहान, लापरवाही का मामला दर्ज

Share

दिल्ली : इलाके में चल रहा था नसबंदी अभियान, तभी कुत्ते ने बच्ची को किया लहूलुहान, लापरवाही का मामला दर्ज

दिल्ली
बच्ची अपनी दादी के साथ स्कूल जा रही थी। बच्ची को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने काटा है। दिल्ली नगर निगम की ओर से बेसहारा कुत्तों की नसबंदी अभियान के दौरान एक कुत्ते ने स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची को काट लिया। बच्ची अपनी दादी के साथ स्कूल जा रही थी। बच्ची को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने काटा है। हालांकि पुलिस ने इससे इंकार करते हुए मामले की जांच की बात कह रही है। बच्ची की दादी की शिकायत पर पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे न्यू उस्मानपुर इलाके में सड़क पर एक बच्ची को कुत्ता काटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि परिवार वाले घायल बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए हैं। अस्पताल में नौ साल की बच्ची इलाज करवाते मिली। वहां मौजूद बच्ची की दादी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर पहला पुश्ता इलाके में रहती है। उसकी पोती चौथी कक्षा में पढ़ती है। बृहस्पतिवार सुबह वह अपनी पोती को एमसीडी फ्लैट्स उस्मानपुर के पास स्थित स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान इलाके में दिल्ली नगर निगम कर्मी बेसहारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक कुत्ता अचानक वहां आया और उसकी पोती के दोनों पैरों में काट लिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बच्ची को कुत्ते से बचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *