*ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी पर ब्लॉक मनिहारी क्षेत्र के पंचायत सदस्यों ने लगाया गंभीर आरोप*
मनिहारी- गाजीपुर,मनिहारी विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय को पत्रक देते हुए निष्पक्ष जाँच कराने की गुहार लगाई जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा है कि ब्लॉक मनिहारी में कुछ विवादों के चलते आज तक कोई क्षेत्र पंचायत की बैठक नहीं हुई है और बगैर बैठक कराये ही ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी जैसा कि सूत्रों द्वारा जानकारी हुआ है कि टेंडर निकाल कर कार्य करना चाहते हैं यदि ऐसा हुआ तो हम सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने पद से इस्तीफा दे देंगे जिस पत्र का संज्ञान लेते हुए जनपद स्तरीय जांच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है ,जिस सम्बन्ध में मुख्यविकास अधिकारी महोदय नें जानकारी देते हुवे बताया कि जाँच आख्या रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी से माँगी गई है जाँच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी जिस पत्रक में बुधीराम यादव, नंदलाल, चंद्रशेखर, रेणु देवी, मालती देवी, रीता देवी, शशिकला राय, संजय राजभर, कुसुम कला, उर्मिला सहित कई दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।