मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत बालिका स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Share
मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत बालिका स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
भदोही। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति चतुर्थ चरण, बालिका हेल्थ क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद परवेज द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही से डॉक्टर रामाशीष ,डॉक्टर नीलेश जायसवाल ,डॉ अफरोज, नेत्र विशेषज्ञ के रूप में संतोष कुमार, कुमारी खुशबू, वंदना देवी स्टाफ नर्स ,मनोज कुमार एवं अजय बिन्द ने शिविर में छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। डॉक्टर गरिमा गुजराती एवं डॉ श्वेता यादव ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को सुना एवं आवश्यक जानकारी दी। मुख्य खाद्य पदार्थ एवं सहायक खाद्य पदार्थ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 5 महत्वपूर्ण विटामिन व खनिज हैं जिनकी महिलाओं को आवश्यकता होती है। विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही है, लौह तत्त्व, फोलिक, एसिड, कैल्सियम, आयोडीन तथा विटामिन ‘ए’ फलियां व मटर,
अंडे, मछली मांस (विशेषत: जिगर, कलेजी व गुर्दे) मुर्गे का मीट रागी, बाजरा, मे लौह तत्व पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसलिए हमें इसे अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। शिविर के माध्यम से लगभग 100 छात्राओं का ब्लड ग्रुप का परीक्षण, आंखों का परीक्षण एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई। छात्र-छात्राओं को विटामिन डी, कैल्शियम एवं आयरन की दवाएं वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉक्टर आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, मिशन शक्ति संयोजक डॉक्टर माया यादव,मिशन शक्ति प्रभारी डॉक्टर श्वेता सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रुस्तम अली, डॉ अनुराग सिंह,डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉक्टर अनीश कुमार मिश्रा, डॉ भावना सिंह, डॉ अमित तिवारी श्री आशीष जायसवाल, डॉ ऋतिक रंजन, डॉ पूनम द्विवेदी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *