पूर्व-प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई गई जयंती

Share

पूर्व-प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई गई जयंती

कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने हवन करके उनको याद किया और उनके बताये रास्तो पर चलने का संकल्प लिया, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रधान और सतवीर पंवार ने कहा कि चौधरी सहाब ने उत्तर प्रदेश का मुख्य मंत्री रहते हुए ज़मींदारा खत्म करके किसानों और मजदूरों को जमीनों और घरों का मालिकाना हक दिलाया ,अरविन्द पंवार जिला पंचायत सदस्य, ने कहा कि चौधरी सहाब ने कहा था कि देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहानों से हो गुजरता है, उन्होंने किसान के हितों के लिए बहुत कार्य किए, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता, चौधरी चरण किसानों की आत्मा है, जो हर किसान के दिल मे धड़कती है किसान मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आदर्शो पर चलने की लोगों से अपील की। वक्ताओं ने कहा कि चौ. चरण सिंह सही मायनों में किसानों के मसीहा थे। उन्होंने किसान व मजदूर की आवाज को उठाया और उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया। इस अवसर पर विनोद प्रधान, देविन्दर डायरेक्टर,जय कुमार, चौहल सिंह,विनोद पंवार, मनोज मुखिया, प्रमोद, कपिल पंवार, मीनू और काफी संख्या में किसान मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *