रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को आनंदा डेयरी ग्रुप ने नि:शुल्क 1950 किलो ग्राम देशी घी के 130 टीन आयोध्या भेजे।
डीके निगम
बुलंदशहर/अयोध्या में श्रीराम राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को अपना समर्थन देते हुए आज आनंदा डेयरी लिमिटेड ग्रुप ने नि:शुल्क 1950 किलो ग्राम देशी घी के 130 टीन आयोध्या भेजे, जो 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन मे उपयोग मे लाया जायेगा।
राम की नगरी साकेंत जो अब अयोध्या है में बन रहे राममंदिर जिसमे 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होने बाला है। इसके लिए पूरे देश में एक तरीके से उत्सव मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी के दिन को दीपावली जैसा मनाने की अपील की है अयोध्या का राम मंदिर काफी लंबे समय से एक बहुत ही अहम मुद्दा बना रहा है। इस मंदिर से करोड़ों लोगों की मान्यताएं जुड़ी हुईं है जिसका इंतजार 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर समाप्त हो जाएगा और रामलला अपने घर विराजमान हो जाएगे। जिसकी तैयारी पूरा देश कर रहा है जिसकी जो श्रद्धा है वो दान करते दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में देश की बहुचर्चित दुग्ध उत्पादक कंपनी आनंदा डेयरी ने रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आनंदा गौशाला साहीवाल गाय के दूध से बने घी को नि:शुल्क 1950 किलो ग्राम देशी घी के 130 टीन यज्ञ और प्रसाद बनने के लिए आयोध्या को रवाना किया। सियाना नगर पालिका अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन मांगेराम त्यागी और आनंदा चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने आनंदा के समस्त परिवार के साथ घी के टीन से भरी गाड़ी को पूजा अर्चना कर आनंदा डेयरी प्रांगण से अयोध्या के लिए हरी झंडी दिखाकर जय श्री राम के उद्घघोष के साथ रवाना किया।