पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
जनपद के कुल-16 केंद्रों पर निष्पक्ष, पार्दर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा
भदोही। उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा शनिवार को जनपद के कुल-16 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। रविवार को भी परीक्षा होगी।
निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं जाने के दृष्टिगत डीएम गौरांग राठी व एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। साथ ही ड्यूटीरत कर्मियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना चौकी व प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों, प्रमुख स्थानों, चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अनवरत निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी चौराहों व तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात रहे। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है।आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।