आशा संगिनियों ने महिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया गंभीर आरोप

Share
आशा संगिनियों ने महिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया गंभीर आरोप
आशुतोष कुमार मिश्र
बलिया पहल टुडे
आशा कर्मचारी यूनियन बलिया की आशाओं और संगिनियों के प्रदेश मंत्री शशि सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगो से संबंधित जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रक प्रेषित किया जिला मंत्री शशि सिंह जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मरीजों का अल्ट्रासॉउन्ड और अन्य रिपोर्ट लेकर जाने पर चिकित्सकों द्वारा आशाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है और चिकित्सकों द्वारा अपने संबंधित अल्ट्रासॉउन्ड और जांच घर से दुबारा जांच कराकर रिपोर्ट लाने का दबाव बनाया जाता है इसको तत्काल रोका जाय साथ ही प्रसव के बाद प्रमाण पत्र और बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र एक साथ दिलाया जाय प्रमाण पत्र के लिये महिला अस्पताल में आशाओं का मानसिक और आर्थिक शोषण होता है उसको तत्काल रोका जाय शशि सिंह ने कहा कि आशाओं की नियुक्ति के लिये योग्यता 8वी पास है लेकिन सरकार द्वारा उससे कई काम ऐसे कराये जा रहे है जो अंग्रेजी में होते है ऐसे ही आभा कार्ड बनाने की जिम्मेदारी आशाओं को दी गयी है जिसको बनाने में आशाओं को बहुत परेशानी हो रही है इस को बनाने में आशाओं को अपने पति या बच्चों की मदद लेनी पड़ रही है और दो हजार रूपये के मानदेय पर अगर पति या बच्चें को भी लगाना पड़े तो ये लोग अपना काम कब करेंगे इसी लिये हमारी मांग है कि हमारे सारे प्रोत्साहन भत्तों को बंद कर 26 हजार रूपये मासिक वेतन राज्य कर्मचारियों की भांति दिया जाय उन्होने कहा कि सरकार द्वारा कोविड काल में सभी आशाओं और संगिनियों को 50 लाख के बीमा से अच्छादित किया गया था 50 लाख के बीमा पुनःसभी आशाओं और संगिनियों को दिया जाय साथ ही पीएमवीवाई लाभार्थी की लॉगिंग आशा की आईडी से कराया जाय ताकि लाभार्थियों को सुविधा अविलंब मिल सके साथ ही आशा व संगिनी की जहां रिक्त स्थान है वहां आशा संगिनी की नियुक्ति अविलंब किया जाय एचबिएनसी की ट्रेनिग जहां नहीं हो पायी है जल्द से जल्द करायी जाय साथ ही जिन जिन उपकेन्द्रों पर सीएचओ की नियुक्ति नही है अविलंब किया जाय जिससे की वहां की आशा व संगिनी के कार्य में गुणवत्ता के साथ ही साथ आशा का आर्थिक नुकसान ना हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *