छोटा भाई बना अपने ही बड़े भाई के खून का प्यासा
बहराइच l कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार रात को बड़े भाई पर छोटे भाई ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात के टिकोरा मोड़ निवासी हरी चंद्र यादव (35) पुत्र राम पाल से सोमवार को छोटे भाई मौजी यादव का विवाद हुआ।
ग्रामीणों के मुताबिक शराब के नशे में हुए विवाद में एक दूसरे में जमकर मारपीट हुई। छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग रात 11 बजे के आसपास घायल हरी चंद्र को लेकर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने हरी चंद्र को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। हालांकि परिवार के लोगों ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।