सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न

Share
सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न
गोंडा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के महर्षि अरविन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जानकी नगर के ग्राम प्रधान शिव बहादुर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि एन0एस0एस0 की स्वीप को-आर्डिनेटर डा0 चमन कौर एवं डा0 तन्वी जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यापर्ण करके किया तथा एन0एस0एस0 की छात्राआंे ने सरस्वती वन्दना का गायन किया। एन0एस0एस0 की छात्राओं ने सभी अतिथिओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के स्वागत एवं अभिनन्दन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि शिव बहादुर पाण्डेय को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। शिविर के अंंितम दिन एन0एस0एस0 की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह के नेतृत्व में प्रांगण की साफ सफाई, योगा एवं प्रार्थना की। समापन कार्यक्रम के अन्तर्गत एन0एस0एस0 की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्र्रम प्रस्तुत किये। जिसमें राशी गुप्ता ने डान्स, उमरा मेराज ने डिजीटल इण्डिया पर स्पीच, सेजल एवं ग्रुप द्वारा ‘‘बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ’’ पर नाटक, अर्चना मिश्रा द्वारा ‘‘घर मोरे परदेसिया’’ पर सोलो डान्स, पल्लवी ग्रुप द्वारा ‘‘ओ री चिरईया’’ पर गं्रुप डान्स तथा उमरा, आस्था गु्रप द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक विशेष नाटक का मंचन किया गया। इसके अतिरिक्त राधा मिश्रा द्वारा पर्यावरण सरंक्षण पर कविता तथा लक्ष्मी एवं प्रकाशिनी द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ पर गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में राशी गुप्ता द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी । वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौसमी सिंह द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, डा0 डी0 कुमार, नेहा जायसवाल, डा0 विमला, डा0 कुमकुम सिंह, सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, निधि मिश्रा, सुषमा सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, संध्या सिंन्हा, ईला श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा ,दिनेश श्रीवास्तव, किशन कुमार, संतोष, क्षमा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *