महिला फुटबॉल फाइनल मैच का हुआ आगाज़
आशुतोष कुमार मिश्र
सिकन्दरपुर पहल टुडे
न्यू आज़ाद स्पोर्टिंग क्लब सीकिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच का फीता काट कर आगाज़ किया गया जिसमे सिवान स्पोर्ट क्लब सिवान बिहार और बलिया स्पोर्ट क्लब उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव जी ने फिता काट कर मैच का आगाज किया जिसका ढोल नगाड़ों को बजा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मिशाल है इस टूर्नामेंट कराने वाले कमेटी के सभी लोगो को कोटि कोटि धन्यवाद जो इतना अच्छा टूर्नामेंट सिकन्दरपुर ग्रामीण इलाको में हो रहा है इस तरह के टूर्नामेंट कही नही होता है ग्रामीणों के लिए फक्र की बात है आज का मैच करो या मरो की स्थिति थी पहले हाफ में सिवान स्पोर्ट क्लब सिवान बिहार पर एक गोल करके बलिया स्पोर्ट क्लब उत्तर प्रदेश ने बढ़त बना लिए दूसरे हाफ में सिवान स्पोर्ट क्लब सिवान बिहार ने विपक्षी टीम को एक भी गोल नही करने दिया और एक गोल से मैच हार गई सिवान की टीम ने जबर्दस्त खेलते हुए विपक्षी टीम को अपने ऊपर गोल नहीं करने दिया और अपनी मजबूती पेश कर लेकिन उप विजेता रही दोनो टीमो के खिलाड़ियों के खेल को देख कर हर कोई दंग था खिलाड़ियों के द्वारा भाईचारा पेश किया मैच इस दौरान संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष हरिहर सिंह कोषाध्यक्ष डिंपल सिंह युवा ब्रिगेड अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह व्यवस्थापक संजय सिंह अध्यापक और संरक्षक राजकुमार सिंह अध्यापक मनोज कुमार सिंह यूपीपी हेमंत कुमार सिंह बड़े बाबू बंशीबाजार इंटर कालेज मोहमद अमजद हुसैन उर्फ गामा क्रिकेट कोच नोएडा टेश्वर सिंह संतोष सिंह (पूना) आनंद सिंह पिंकू सिंह ऋषभ सिंह राजपूत सर्वेशसिंह उर्फ टेलु निखिल सिंहराजपूत बबलू यादव संतोष यादव जन्मेजय सिंह बीकेश कुमार सिंह नितेश सिंह रामाशीष राम शुभनाथ राम दिनाराम फौजीभाई रंजीत शर्मा,वीरेंद्र प्रसाद मंच निर्माता बलिरामसिंह पूर्व अध्यापक रविंद्र सिंह अमित सिंह साधु मोहम्मद सदाम मोहम्मद ईशा फील्ड डाक्टर संदीप खरवार कृष्ण लाल गुप्ता त्रिवेणी सिंह पूर्व अध्यापक मनीष सिंह सुधीर सिंह कमला सिंह बृजेश सिंह रितेश कुमार सिंह उर्फ बबलू ब्लाक अध्यक्ष सपा प्रधान प्रतिनिधि शशि प्रकाश उर्फ बड़क युवा उद्योगपति धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू संदीप कुमार(महरो) अभिजीत सिंह (पोलाली) मन्नू सिंह पिंटू यादव दुर्गेश वर्मा धर्मेन्द्र वर्मा डीजे वाले शिवम वर्मा सुकेश सिंह कालू अनूप सिंह शुभम सिंह सुमंत कुमार सिंह उत्सव यादव सौरभ सिंह राजपूत मालिक आरो प्लांट चित्रकेतु सिंह (तीतू) डाक्टर विजेंद्र राम श्याम बिहारी राम अध्यापक राज कुमार खरवार सुदर्शन सिंह अध्यापक बृजभान सिंह हेम नारायण सिंह दीपक कुमार गौड़ विनोद कुमार सिंह (दारा सिंह) त्रिभुवन सिंह सौरभ कुमार राजपूत आरो मिल के मालिक नथुनी यादव पूर्व प्रधान रविंद्र प्रसाद डब्लू सिंह पूर्व प्रधान अनिल सिंह राजपूत अहमदाबाद राम इकबाल सिंह राज कुमार खरवार राजू खरवार शत्रुघ्न सिंह रहीम मिया पप्पू मिया सहित समस्त ग्राम सभा वासी सहित भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही जिसमें व्यवस्थापक की अहम भूमिका में गजेंद्र प्रताप सिंह रहे कॉमेंटेटर की भूमिका में सुनील सिंह विभूति,उमेश चंद्र सिंह तथा डाक्टर सनाउल्लाह रेफरी की भूमिका आयशा देवरिया के निर्णय को हर दर्शक ने सराहा और झंडी मैन भूमिका में पिंकी कोलकाता बंगाल तथा पोल जज की भूमिका में बजरंगी सिंह और मृत्युंजय नारायण सिंह की भूमिका अहम रही इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए करीब तेरह हजार दर्शक मौजूद रहे आज का मैच बहुत ही रोमांचक था इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे लग रहा था कि इंटरनेशनल कमेंट्री करने वाले है जिसका दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया मैंन आफ द मैच प्रीतिकुमारी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नेहा शर्मा रही