श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की द्वादशवर्षीय परीक्षा हुई सम्पन्न

Share
श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की द्वादशवर्षीय परीक्षा हुई सम्पन्न
ललितपुर- समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर महाराज की प्रेरणा से संचालित श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,जयपुर द्वारा 12 वर्षीय स्वाध्याय पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।जिसमें संपूर्ण देश व विदेश में लगभग बीस हजार से अधिक परीक्षार्थी जैन धर्म का  स्वाध्याय कर रहे हैं। स्वाध्याय के साथ परीक्षा देकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर रहे हैं।बताते चलें श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति   के अध्यक्ष डां अक्षय टडैया,महामंत्री आकाश जैन,कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सीए,संयोजक सनत जैन खजुरिया,शिक्षामंत्री प्रफुल्ल जैन के सहयोग से परीक्षा सम्पन्न कराई गई।परीक्षा प्रभारी आलोक मोदी,राजेश शास्त्री के मार्गदर्शन में ललितपुर नगर से भी 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने इस पाठ्यक्रम में प्रतिभाग करके परीक्षा में सम्मिलित हुए।बताते चलें 28 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन श्री वर्णी जैन कान्वेंट स्कूल चांदमारी में सकुशल सम्पन्न हुई।जिसमें इस परीक्षा में तीन सौ अन्ठावन परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।जिसमें प्रथम वर्ष में 196,द्वितीय वर्ष में 44,तृतीय वर्ष में 14,चतुर्थ एवं पंचम वर्ष में 33,षट्ठम वर्ष में 71परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात सिद्धांत शास्त्री, सिद्धांत विशारद,सिद्धांत आचार्य की उपाधि प्रदान की जायेगी।परीक्षा प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की परीक्षा 11 मई को श्री दिगम्बर जैन अटा मंदिर में सम्पन्न होगी।परीक्षा को सम्पन्न कराने में आलोक मोदी,मुकेश शास्त्री,राजेश शास्त्री,डां० सुनील जैन संचय,शीलचंद्र जैन शास्त्री, सचिन जैन शास्त्री,अमित जैन,सचिन जैन,सत्यम जैन,अभिषेक जैन,नयन जैन,सिद्धार्थ जैन,अंकुर जैन,पुष्पेंद्र जैन,बबलू जैन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *