बच्चों को खतरनाक बीमारियों से बचाए 5 टीके जरूर लगवाए: डॉ अनुपमा सिंह

Share
बच्चों को खतरनाक बीमारियों से बचाए 5 टीके जरूर लगवाए: डॉ अनुपमा सिंह
 विश्व टीकाकरण सप्ताह में लोगों को किया गया जागरूक
सोनभद्र। साई हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग सजौर, रॉबर्ट्सगंज में गोष्ठी के माध्यम से लोगों को रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। वहीं प्रबंधक डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि, हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह (24 से 30 अप्रैल) को ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व को बताना और बढ़ावा देना है। टीका न लेने से छोटे बच्चों में जान का खतरा बना रहता है। वैक्सीन न लेने वाले बच्चों में एंटीबॉडीज डेवलप नहीं हो पाती, जिससे बचपन में ही वो निमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। जो जानलेवा भी साबित हो सकती है। टीकाकरण बच्चों व वयस्कों के स्वास्थ्य की रक्षा करने का एक प्रभावी तरीका है और बच्चों के लिए तो ये सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि, मेनैक्ट्रा वैक्सीन, मेनिंगोकोकल रोग से बचाने में मदद करती है। इस वैक्सीन की खुराक 9 से 23 महीने की उम्र के बच्चों को दिया जा सकता है, लेकिन फिर भी इस वैक्सीन की डोज दिलवाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। तेज बुखार के साथ सिर दर्द, रैशेज, उल्टी, हर वक्त नींद आना, चिड़चिड़ापन, भूख न खाना इस बीमारी के लक्षण हैं। वही बी0एस0सी नर्सिंग 5th सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा टीकाकरण जागरूकता अभियान मातृ स्वास्थ्य एवं विंग हॉस्पिटल, लोढ़ी व साईं हॉस्पिटल, राबर्ट्सगंज में नाटक प्रस्तुति के द्वारा टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मातृ स्वास्थ्य एवं विंग हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 डी.के सिंह, साई हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ0 अनुपमा सिंह, डॉ स्मृति सागर, डॉ रोज़ी परवीन, डॉ अभय यादव, शोल्या मौर्या, डॉ अनीश यादव, राजन सोनी, रेखा, अदिति विश्वकर्मा, ज्योति, खुशी, पूजा, अंकित, प्रीति, आतिश, शाहबाज व शिक्षक एंजलीन बिट्टी, नरेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *