पवित्र माहे रमजान का दिखाई दिया चांद, लोगो ने दी एक दूसरे को बधाई

Share
पवित्र माहे रमजान का दिखाई दिया चांद, लोगो ने दी एक दूसरे को बधाई
चांद दिखने के बाद शुरू हुआ इबादतों का दौर
भदोही। पवित्र माहे रमजान का सोमवार की शाम चांद दिखाई दिया। ऐसे में मंगलवार से मुस्लिम बंधु रोजा रखेंगे। हालांकि चांद दिखने के बाद से इबादतों का दौर शुरू हो गया। लोगों ने मस्जिदों में पहुंचकर विशेष नमाज तरावीह अदा की।
रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत पाक यानी पवित्र माना जाता है और इस पूरे महीने में रोजा रखते हैं। रोजा शुरू करने से पहले सेहरी और रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता है। रमजान इस्लामी कैलेंडर का नवां महीना होता है और इसकी शुरुआत चांद दिखने के बाद होती है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार इस पाक महीने में पैगम्बर मोहम्मद साहब को अल्लाह के कुरआन की आयतें मिली थी। इस लिए इस महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है। रमजान माह के 30 दिन के रोजे को तीन अशरों में बाटा गया है। पहले 10 दिन को रहमत, दूसरे 10 दिन को बरकत और अंतिम 10 दिन के रोजा को मगफिरत का अशरा कहा जाता है। सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ भाड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजारों में पहुंचकर सेहरी और इफ्तार में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की खरीदारी की। चांद दिखने पर मुबारकबाद देने वालो में अब्दुल कादिर बाबू अंसारी, हाजी यूसुफ इमाम सिद्दीकी, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी मुनीर अंसारी, हाजी अहमद अंसारी, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी, वासिफ बाबू अंसारी, शमीम अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, असलम महबूब अंसारी, राशिद अंसारी, इफ्तेखार अहमद, एजाज अहमद अंसारी, प्रो. डॉ शफात इमाम सिद्दीकी, फिरोज वजीरी, संजय गुप्ता, उमेश कुमार मुन्ना भाई, पंकज बरनवाल, नीरज बरनवाल, रूपेश बरनवाल, रत्नेश मिश्रा, विधायक ज़ाहिद बेग, आरिफ सिद्दीकी, अशोक जायसवाल, विनीत जायसवाल राजू कास कार्पेट, विनीत बरनवाल, राजू डायर, हाजी एहतेशाम सिद्दीकी, हाजी शफ़क़त इमाम सिद्दीकी, फिरोज अख्तर सिद्दीकी, हामिद अंसारी, शादाब हुसैन गोल्डी, आबिद हुसैन अंसारी, ज़ाहिद हुसैन अंसारी, डॉ. अरशद महमूद, डॉ. अज़हर आसिफ आदि ने दी मुबारकबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *