ई रिक्शा चालक की हत्या करने वाले आरोपी लुटेरे ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार
हापुड
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया थाना कपूरपुर प्रभारी आशीष कुमार व टीम ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की घटना का किया सफल अनावरण।
ई-रिक्शा चालक की हत्या की घटना में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों रिहान पुत्र जुलफैकार मोहल्ला निवासी पीर खा गुलजार पुत्र हरेंद्र निवासी रीठावली कस्बा थाना गुलाटी को समान नहर के पुल से किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से लूटी गयी ई-रिक्शा, मोबाइल व नशीली गोलियां बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा ई-रिक्शा लूटने के इरादे से ई-रिक्शा चालक को नशीली गोलियां खिलाकर पानी में डुबोकर की गई थी चालक की हत्या। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर व हापुड़ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।*