जैविक खेती गंगा जल के स्वच्छता के साथ-साथ मानव सहित पूरे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना मुख्य उद्देश्य
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर। संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर ने विकास खंड रेवतीपुर के ग्राम पंचायत पटकनिया में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जैविक खेती चयनित कृषकों से ग्राम सभा पटकनिया में पंचायत भवन में वार्ता कर जैविक खेती के बारे में चर्चा की गई मुख्य विकास अधिकारी के साथ यूपी डास्प जिला परियोजना समन्वयक डॉ बी के राव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य श्रीमती सपना पूरी एवं जैविक खेती कार्यक्रम की कार्यदायी संस्था ईश एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सहित पूरी टीम उपस्थित थी वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर ने उपस्थित ग्रुप लीडर, कृषक को बताया कि जब तक आप जैविक खेती करने की विधियों,उसके लाभ के बारे में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित नहीं होंगे तब तक सरकार कि इस महत्वपूर्ण योजना के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं होगी सर्विस प्रोवाइडर के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि इस ग्राम पंचायत में कुल 16 समूह गठित है जिनके 468 कृषकों द्वारा जैविक खेती को अपने रकबे के हिसाब से अपनाया गया अब तक चयनित कृषकों को जैविक बीज प्रबंधन एवं वेस्ट डी कंपोजर मद के अनुदान की धनराशि उनके खाते में भेज दी गई है जैसे-जैसे कृषकों द्वारा उनके अनुमय मद में कार्य किया जाएगा, उनके खाते में अनुदान प्रोत्साहन की राशि भेज दी जाएगी मुख्य विकास अधिकारी ने अंत में जिला परियोजना समन्वयक यूपी डास्प एवम जिला कृषि अधिकारी को नियमित कार्यों का लिपि सत्यापन निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया
किसानों द्वारा ग्राम पंचायत में छुट्टा पशुओं की समस्या के बारे में मुख्य विकास अधिकारी से अवगत कराया इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान सोनू कुमार सिंह रेड्डी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया पंचायत भवन पर सूर्यवीर सिंह सेंगर,शिवाजी सिंह, महेंद्र चौधरी, दिवाकर यादव, रामभवन राय सहित अन्य जैविक किसान उपस्थित रहे।