भाजपा सरकार केवल पूंजी पतियों की है सरकार- सपा
सोनभद्र। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक मंगलवार को जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फारूख अली जिलानी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश से चलकर आए मंडल प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शमशाद अहमद एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी महमूद आलम उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी मिर्जापुर शमशाद अहमद ने कहा कि, समाजवादी पार्टी का ऋण अल्पसंख्यक समाज होता है जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप लोग की जिम्मेदारी है कि गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करें और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतो से जीताने का काम करें। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी महमूद आलम ने कहा कि, अल्पसंख्यक समाज एक ऐसा समाज है जो हमेशा समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ने का काम करता है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने भी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो अल्पसंख्यक समाज को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का काम किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि, समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर समाज को एक साथ लेकर चलने का काम करती है लेकिन वहीं भाजपा सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है उसे हर समाज से कोई लेना देना नहीं है। अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फारूक अली ने कहा कि, भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज का शोषण चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार में आए दिन हत्याएं बलात्कार चोरी डकैती अपहरण जैसी तमाम घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। नौजवान बेरोजगार है, इस सरकार में माफियाओं का बोलबाला है, इस सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। बैठक में मुख्य रूप से अनिल प्रधान, इंo सी बी सिंह खरवार, अलीमुद्दीन, मंजूर खान, जुनैद अंसारी, वकील खान, जाकिर हुसैन, निजामुद्दीन, नजमुद्दीन मन अंसारी, सब अहमद, नूर मोहम्मद, अफसर अहमद शाह, वसीम सिद्दीकी इकराम अंसारी मोहम्मद फरीद रिजवान अली रुस्तम, अबरार हुसैन, मोहम्मद सलीम, सलीम कुरैशी, साहब निजामुद्दीन, इमरान आजाद, अनवर सिराज, सफा हुसैन मौलाना, आजाद नियाज अहमद, इरफान अहमद, मोहम्मद हकीम, जमील अहमद, गुलाम मुस्तफा, शाहनवाज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।