शहर में दंगे की स्थिति को भांप कर सुनियोजित ढंग से प्लानिंग कर नियंत्रण करने पहुंची पुलिस 

Share

शहर में दंगे की स्थिति को भांप कर सुनियोजित ढंग से प्लानिंग कर नियंत्रण करने पहुंची पुलिस

कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके में आज दंगे की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह सड़कों पर उतरे, इस मौके पर सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिस कर्मी हाथों में डंडा, पत्थर रोकने वाले गार्ड पैड, अत्याधुनिक असलहे और रबर बुलेट के साथ फायर सर्विस की वैन के साथ चक्रमण किए, प्रशासन द्वारा अचानक हुई इस ड्रिल से आम जनता में सनसनी दौड़ गई। इस अवसर पर सड़क पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर काफी देर तक फोर्स के साथ संवेदन शील और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में घूमते रहे। एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने इसे एक ड्रिल बताया और कहा कि सरकार के निर्देश पर त्योहारों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जाता है, इसी से निपटने के लिए आज ये रिहर्सल किया गया है, जिसमें हमने और डीएम साहिबा ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि पूरे गाजीपुर जिले को 24 जोन और 39 सेक्टर में बांटा कर ये रिहर्सल की गई है। उन्होंने बताया कि हमारी पुलिस ऐसे घटनाक्रमों से निबटने के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन समय समय पर ऐसे रिहर्सल किए जाते हैं जिसमें पुलिस के साथ फायर सर्विस और अन्य संसाधनों का भी प्रयोग किया जाता है। आज भी वैसी ही कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *